थाना तिलहर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
संवादाता सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर तिलहर पुलिस टीम द्वारा टावरों का सामान/अजना चोरी करने वाले शातिर अभियुक्तगणों को मय चोरी किये गये सामान/अजना व एक अदद मोटरसाइकिल सीजशुदा रजि0 न0 UP 21 BR 2832 बजाज CT 100 के साथ किया गया गिरफ्तार
श्री राजेश एस0, पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहांपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के दौरान श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं श्री अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम ,अवैध शराब, चोरी , लूट , डकैती, गौ-तस्कर , बरामदगी अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ व वांछित अपराधी व वारन्टी की गिरफ्तारी के क्रम मे तिलहर पुलिस टीम द्वारा थाना तिलहर पर पंजीकृत मु0अ0स0 584/2024 धारा 303(2) बीएनएस के शातिर/वांछित अभियुक्तगण 1.विकास कुमार पुत्र बाबू सिंह उम्र करीब 26 वर्ष नि0ग्रा0 नंगला बनवीर थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद 2. राजू सिंह उर्फ लाडला पुत्र बाबू सिंह नि0ग्रा0 नगला बनवीर 23 वर्ष थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद को आज दिनांक 25.09.2024 को फिरोजपुर गौटिया पुलिया के पास हाईवे से गिरफ्तार किया गया ।