संवादाता शिवकांत
औरैया। अछल्दा ब्लॉक के गांव रूपपुर के हनुमान मंदिर पर पहली बार विशाल दंगल का आयोजन किया गया! जिसमे अलग अलग जिला से आए पहलवान ने अपने अपने दांव लगाये!और जनता का उत्साह वर्धन बढ़ाया! लोगो ने बताया हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ मंदिर है! जो भी भक्त अपनी आस्था और श्रद्धा से आते है! उनकी मनोकामना पूर्ण होती है!हर मंगलवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है! और कीर्तन भजन ,भंडारा भी होता है! दंगल में मौके पर आकर विधायक प्रदीप यादव दिवियापुर दो पहलवानों के हाथ मिलाकर कराया सुभारंभ कराया!वही दंगल के अध्यक्ष रामवीर प्रधान रूपपुर और ,शीलू यादव ,जितेंद्र यादव ,पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान मलखान सिंह यादव,अन्य लोग मौजूद रहकर दंगल को शांति रूप कराया समापन ।