महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के घुघली कस्बे में बीती देर रात एक किराने के गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी आग,लाखो के समान जल कर हुए खाक,दमकल की गाड़ियां बुझा रही है आग
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा पत्रिका
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के घुघली कस्बे में बीती देर रात एक किराने के गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है वहीं शार्ट सर्किट से आग लगने से किराने के गोदाम में लाखों के सामान जलकर खाक हो गए हैं । धू -धू कर गोदाम जलने से आसपास के लोगो में हड़कंप मचा हुआ है । जानकारी के मुताबिक किराना व्यवसायी रामसमुझ कसौधन ने बताया कि देर रात लगभग 12 बजे गोदाम के अगल-बगल के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनके गोदाम में आग लग गई है जिसके बाद मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि शार्ट सर्किट से अंदर पूरी तरह से आग लग गया था इसके बाद उन्होंने दमकल के अधिकारियों को फोन किया मौके पर पहुंचे दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास की लेकिन अभी भी आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाया है वही आग बुझाने की प्रयास में किराना व्यवसायई के लड़का भी जल गया जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है । किराना व्यापारी ने बताया कि शार्ट सर्किट से लगे आग में लाखों के सामान जलकर खाक हो गए हैं वहीं अभी भी अग्निशमन विभाग के लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं ।