वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के सिरसा प्राईमरी पाठशाला के पास बीती रात में एक ज्वेलर्स व्यावसायी को रोक आभूषण से भरा बैग छीनकर बदमाश फरार हो गए। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी कैमरे को चेक करके छिनैतो का पता कर रही है
थाना क्षेत्र के कोरौतबाजार का दीपक सेठ की ज्वेलरी की दुकान महेशपुर में ब्लाक रोड पर है। बीती रात आठ बजे दुकान बंद करके एक बैग में पायल, मीना, करधनी, चैन, कान का झाला रखकर अपनी बाईक से घर जा रहा था। जब वह लगभग साढे आठ बजे सिरसा प्राईमरी पाठशाला के पास पहुंचा तो दो बाईक पर सवार आगे अपनी बाईक को लगा दिए।
इसके बाद व्यापारी से बैग छिनने लगे। व्यापारी ने कहा कि हमने जब हमने विरोध किया तो मारपीट कर धकेल दिए और बैग लेकर कोरौताबाजार की तरफ भाग गए। पीड़ित ने घटना की सूचना कोटवा चौकी पर दी। पुलिस ने पड़ताल करके पीड़ित की तहरीर पर छिनैती का मुकदमा दर्ज कर लिया।
महेशपुर से सिरसा तक लगे सीसीटीवी कैमरे को देखकर बदमाशों की तलाश कर रही है। प्रभारी निरिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि बदमाशों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। दीपक सेठ ने बताया कि लगभग तीन लाख की छिनैती हुई है।
प्रधान प्रमुख संपादक
आजाद यादव की रिपोर्ट