थाना कटरा पुलिस को कार्यवाही के दौरान मिली बडी कामयाबी 02 अभियुक्त को 05 अदद कछुए जिन्दा के मुंहसाथ किया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तिलहर के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा के नेतृत्व में थाना कटरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब थाना कटरा की पुलिस टीम थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने व रोकथाम जुर्म जरायम, तलाश वांछित अपराधी मे भ्रमणशील थी तो समय करीब 10.08 बजे कमलापुर नहर पुलिया के पास अभियुक्तगण 1. सुखदेव मण्डल पुत्र बाबू मण्डल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं0 03 जगतपुरा रूद्रपुर ट्रांजिट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड, 2. सागर विश्वास पुत्र प्रशांत विश्वास उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड नं0 01 जगतपुरा रूद्रपुर ट्राजिंट कैम्प थाना ट्राजिंट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड को 05 अदद कछुए जिन्दा व एक अदद कार सं0 UK06U2882 सीज अन्तर्गत धारा 207 MV Act के साथ गिरफ्तार किया गया इस सम्बन्ध में थाना कटरा पर मु0अ0स0 455/2024 धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय पेशी हेतु रवाना किया जायेगा । पूछताछ से जो तथ्य प्रकाश मे आयेंगे उनके आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।