थाना रामचन्द्र पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 2.50 लाख रूपये की अवैध 780 ग्राम की फाइन क्वालिटी अफीम व एक अदद मोबाइल के साथ अन्तर्राज्यीय अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार ।
संवादाता सतेन्द्र कुमार
उत्तर प्रदेश शासन की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स की मंशा एवं वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों के अनुरुप जनपद शाहजहांपुर मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी है। उक्त क्रम में ही दिनांक 19.10.2024 को थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस द्वारा एक अन्तर्राज्यीय अफीम तस्कर को गश्त/चैकिंग के दौरान सीतापुर बरेली हाइवे से रिलाइंस की ओर जाने वाले रोड थाना रामचन्द्र मिशन शाहजहाँपुर क्षेत्रान्तर्गत गिरफ्तार किया गया है ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहांपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस देखरेख शान्ति व्यवस्था, रोकथाम अपराध जुर्म जरामय व चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे हरदोई चौराहे पर मामूर थी जैसे ही सीतापुर बरेली हाइवे से रिलाइंस की ओर जाने वाले रोड से आगे करीब 50 कदम बढे तो एक व्यक्ति जीप की रोशनी मे खड़ा दिखाई दिया जो किसी अपराध के करने की फिराक मे था सदिग्ध प्रतीत हो रहा था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सीतापुर बरेली हाइवे से रिलाइंस की ओर जाने वाले रोड पर उक्त अफीम तस्कर को 780 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार करने में महत्पूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना रामचन्द्र मिश पर N.D.P.S के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।