संवादाता गुरदीप सिंह
औरैया
ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार लूट कर ले जाने वाले शातिर बदमाश से पुलिस की हुई मुठभेड़।
चैकिंग के दौरान कार को रोकने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर चलाई गोली।
पुलिस ने आवश्यक घेराबंदी कर आत्मरक्षार्थ चलाई गोली जो शातिर बदमाश रंजीत के पैर में लगी।
पुलिस और शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर CHC इलाज के लिये भर्ती कराया।
शातिर बदमाश रंजीत ने अपने साथी के साथ दिल्ली से कार बुक कर जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र में दिया था कार लूटने की घटना को अंजाम।
शातिरों ने दिल्ली से कार बुक कर जनपद के दिबियापुर थाना क्षेत्र में शौच का बहाना कर कार रुकवाकर लूट ली थी कार।
पुलिस मुठभेड़ में घायल रंजीत पर अन्य जनपदों में भी दर्ज है कई मुकदमें।
जनपद के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के सौरिख मोड़ के पास हुई मुठभेड़।