खिरनीबाग श्रीरामलीला का गणेश शोभायात्रा से हुआ प्रारंभ
--वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रथ खींचकर किया शुभारंभ
संवादाता सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर। रामलीला समिति खिरनी बाग की गणेश शोभायात्रा में सभी देव स्वरूपों को तैयार कर गुदड़ी बाजार लाया गया जहां परंपरागत रूप से अनुराग खन्ना के प्रतिष्ठान पर उनके द्वारा आरती पूजन किया गया। इसके उपरांत सुरेंद्र सिंह सेठ, राज नारायण गुप्ता, प्रमोद कपूर आदि की उपस्थिति में नितेश मोहन टंडन द्वारा उनके प्रतिष्ठान पर आरती पूजन किया गया। उसके उपरांत नर सिंह भगवान मंदिर भोलागंज में रामलीला समिति के संरक्षक वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सभी स्वरूपों की आरती पूजन कर राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता, हनुमानजी, गणेश जी, दुर्गा माता, शंकर-पार्वती आदि का आरती पूजन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात भगवान राम सीता व हनुमानजी के रथ को खींचकर गणेश शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में गणेश जी की भव्य प्रतिमा, शंकर-पार्वती, माँ दुर्गा माँ सरस्वती, लक्ष्मी-नारायण व वरुण सहित अनेक देवी-देवताओं की भव्य झांकियां, राम सीता जी, हनुमान जी, भरत, लक्ष्मण शत्रुघ्न जी के स्वरूपों के रथ जिसके साथ हाथी, घोड़े, बैंड, ढोल-नगाड़ा के साथ डीजे पर विभिन्न धार्मिक गीतों की मधुर धुन के साथ बहुत ही मनमोहक दृश्य देखकर अनेक श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। श्री गणेश शोभायात्रा गांधीगंज से प्रारंभ होकर केरूगंज चौराहा, रंग महला, छोटा चौक, बड़ा चौक, कच्चा कटरा, मालखाना मोड़, घंटाघर, मशीनरी मार्केट, सदर बाजार होते हुए रामलीला मैदान खिरनी बाग पहुंची। रास्ते में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने देव स्वरूपों को रोककर तिलक आरती इत्यादि से पूजन कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा प्रसाद में लड्डू एवं अनेक प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाकर वितरण किया। शोभायात्रा अपनी पूर्ण भव्यता के साथ गंतव्य रामलीला मैदान पर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद रथ में से सभी देव स्वरूपों को गोद में उठाकर मंच पर ले जाया गया जहां वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने श्रद्धालुओं एवं रामलीला समिति सदस्यों के साथ गणेश पूजन हवन कर रामलीला का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेश सिंघल, उपाध्यक्ष अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय यादव, मेला सचिव नरेंद्र मिश्रा (गुरु) मेला प्रबंधक नीरज बाजपेई, चंद्रशेखर खन्ना उर्फ धीरु, राम मोहन वर्मा, हितेश अग्रवाल, ऋषि कपूर, कुणाल अग्रवाल, वेद प्रकाश मौर्य, सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि सचिन सचिन बाथम, जितेंद्र वर्मा, राज नारायण गुप्ता, अनूप गुप्ता, सुरेंद्र सिंह सेठ, अंशुल गुप्ता, विजय तुली, अंशुमन अग्रवाल, कुलदीप गुप्ता, अनिल कुमार खन्ना, राजीव कपूर, जगजीत सिंह माटा, सचिन बाथम,नारायण दास अग्रवाल, नितेश गुप्ता, मनीष खन्ना, अवधेश दीक्षित, दिव्यांग सिंघल, रोमी आनंद, ओपी वर्मा, विजय कुमार, दीपक शर्मा महापौर अर्चना वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजाराम वर्मा एवं श्रीदत्त शुक्ला, सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, खेमकरण लाल, श्याम बाबू दीक्षित, आशीष शुक्ला, राहुल खन्ना, सत्यम शर्मा, आशीष वर्मा तथा समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।